Pahaad Connection
उत्तराखंड

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पुलिस अधिकारी व अनुज्ञापियों की बैठक ली।

Advertisement

बागेश्वर ।

जिलाधिकारी ने अवैध शराब व ओवर रेटिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के साथ ही मदिरा के मासिक कोटे को देखते हुए राजस्व बढ़ाने हेतु जनपद में नई मदिरा दुकाने खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

Advertisement

अनुज्ञापियों द्वारा बताया गया कि उनका निर्धारित कोटा न बिकने के कारण उन्हें राजस्व हानि उठानी पड़ नहीं है। अनुज्ञापियों ने जनपद में विदेशी मदिरा की नई दुकाने खोलने का सुझाव दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।

Advertisement

जिलाधिकारी ने जनपद में युवाओं में चरस व स्मैक के नशे की बढती प्रवित्ति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को अभियान चलाकर नशे पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहरी जिलों से आने वाली अवैध शराब पर पैनी नजर रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें भी मिल रही है, ओवर रेटिंग बन्द कराने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिये व रेटलिस्ट मदिरा दुकानों के बाहर प्रदर्शित करने
के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के मदिरा अनुज्ञापियों की समस्यायें सुनी व सुझाव भी लिये।

Advertisement

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एस.एस.राणा, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, उप आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल, सहित अनुज्ञापि कैलाश सिंह गड़िया, योगेश धपोला, विरेन्द्र सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह, अभिन्वल शाह, रविन्द्र मेहरा आदि उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement

Related posts

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए : सीएम

pahaadconnection

थाना बलुवाकोट पुलिस एवं एसएसबी टीम ने की संयुक्त रुप से कॉम्बिंग

pahaadconnection

लोकतंत्र की मजबूती का काम करेगा वोटर चेतना महाअभियान

pahaadconnection

Leave a Comment