देहरादून।
होम्योपैथीक चिकित्सको का सेमिनार ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें कि मुम्बई के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रफुल्ल विजयकर प्रेडिक्टिव होम्योपैथीक डॉ अम्बरीश विजयकर एवं डॉ तन्मय विजयकर जिनके द्वारा होमियोपैथी को 22वी सदी के प्रथम पंक्ति की चिकित्सा पद्धति बनाये जाने के प्रयासों के बारे में प्रकाश डाला, उन्होंने होमियोपैथी में किये जा रहे शोध एवं अनुसंधानों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें विशेषज्ञो द्वारा होमियोपैथी में और अधिक शोध एवं अनुसंधान किये जाने पर जोर दिया गया।

कार्यशाला में पूरे देश से आये हुए 400 से अधिक होम्योपैथीक चिकित्सको ने प्रतिभाग किआ। मंच का संचालन डॉ प्रणव ममगाईं द्वारा किया गया और मुख्य रूप से अपर जिला अधिकारी प्रशासन देहरादून एवं होम्योपैथीक चिकित्सक डॉ शिव कुमार बरनवाल, डॉ कमल मलिक मौजूद रहे।