देहरादून आज 11:20 बजे चौकी ISBT कोतवाली पटेलनगर पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है. सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पाया की ट्रक संख्या HR 58A-8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था. चंद्रबनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया. जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए.
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया, मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया।
१ दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
२ उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष
दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है
3 अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचाराधीन है
तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है.
4 मृतक का नाम पता तस्दीक नहीं हो पाया है नाम पता तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है घटना के संबंध में जांच प्रचलित है
क्षतिग्रस्त वाहन :-
मो.सा. स्प्लेंडर up 11R 8915
स्कूटी UK07 BN 3569