Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भुवन कापड़ी ने लगाया भर्तियों में धांधली का आरोप

Advertisement

देहरादून, 2 दिसम्बर। आज कांग्रेस भवन देहरादून में उप नेता सदन भुवन कापड़ी द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड की भर्तियों में हो रही धांधलीयो के संबंध में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने बताया कि किस प्रकार लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार में जानबूझकर कम नंबर देकर योग्य उम्मीदवारों को बाहर करने का काम लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है। जहां आयोग के मानकों के तहत उत्तर पुस्तिका में एक बार नंबर देने के बाद दोबारा से नंबर कम नहीं किए जा सकते परंतु उसके बावजूद भी उम्मीदवारों के नंबर को काटने का काम आयोग के द्वारा किया जा रहा है। जिससे कि वह अपने चहेते लोगों को रोजगार दिला सके। वहीं दूसरी तरफ जहां परीक्षा के बाद इंटरव्यू में कितने अभ्यार्थियों को बुलाना है इसके मानक भी तय हैं। परंतु इसके बावजूद भी आयोग द्वारा अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, जो कि नियम के विरुद्ध है और कई परीक्षाओं में कट ऑफ मेरिट जारी नहीं की जा रही है सीधे रिजल्ट जारी किया जा रहा है। जिसमें की मनमानी तरीके से आयोग लोगो को रोजगार देने का काम कर रहा है। जहां अधीनस्थ चयन आयोग में पूरे प्रदेश में इतनी बड़ी धांधली सामने आई और अब सरकार सभी परीक्षाएं लोक सेवा आयोग से कराने जा रहा है तो ऐसे में इंसाफ की उम्मीद ना के बराबर है। सरकार को लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों की जांच करानी अति आवश्यक है। जिससे कि प्रदेश के युवा के रोजगार पर डाका डालने का काम जो लोग कर रहे हैं उनको सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी करण मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल रावत,प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

वॉर रूम पहुंची प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पाण्डे

pahaadconnection

प्रधानमंत्री ने किया आभार व्यक्त

pahaadconnection

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment