Advertisement
अपने दिमाग में उठने का टाइम फिक्स कर लें। आप समयसर अपने आप ही उठ जाओगे।
बदलते समय ने हमारी नींद कम कर दी है। वहीं हमारा काम बढ़ा दिया है। काम बढ़ने की वजह से ज्यादातर देर रात हो ही जाती है लेकिन सुबह भी जल्दी उठना होता है। बहुत मुश्किल है सर्दियों की सुबह में जल्दी उठना , लेकिन मज़बूरी के चलते उठना तो पड़ता ही है। इस आर्टिकल में हमने कुछ टिप्स बताए हैं जिन्हें आप फॉलो करके सर्दी की सुबह भी आसानी से बिना अलार्म के उठ पाओगे।
Advertisement
1 )सुबह जल्दी उठने के लिए आपके पास कोई ठोस वजह का होना जरुरी है नहीं तो आप जल्दी नहीं उठ पाओगे।
2 )सूरज की रौशनी पड़ते ही आँखे खुल जाती है इसीलिए थोड़ी भी नींद खुले तो जट से खिड़की के पर्दों को हटा दें।
3 )सुबह उठते ही पानी पिने से आपकी नींद खुल जाएगी। रात में ही एक पानी की बॉटल अपने पास रखें।
4 )अलार्म को हमेशा बेड से दूर रखें नहीं तो आप अलार्म के बजने पर इसे बंद करके वापस सो जायेंगे।
Advertisement
Advertisement