Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भाई के सुपुर्द की बहन मियावाला फ्लाईओवर के नीचे काफी समय से मानसिक संतुलन ठीक नही था

Advertisement

देहरादून चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत मियावाला फ्लाईओवर के नीचे विगत काफी समय से एक महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही था निवास कर रही थी। जिसको चौकी प्रभारी हर्रावाला व स्टॉफ द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त महिला अपना नाम पता भी नही बता पा रही थी, पुनः बार-बार पूछने पर एक दिन उसने अपने गांव का नाम घुटराड़ी थाना कुसमी, छत्तीसगढ़ बताया था। चौकी हर्रावाला द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घुटराड़ी गांव छत्तीसगढ़ के थाना कुसमी के माध्यम से संपर्क कर ग्राम घुटराडी के ग्राम प्रधान से वार्ता कर उक्त महिला के घर जानकारी भिजवाई गई तो उक्त महिला के भाई से बात कर घटना के बारे में अवगत कराया. महिला के भाई द्वारा बताया गया कि उक्त महिला मेरी बहन है तथा पिछले 02 साल से मानसिक संतुलन खराब होने पर घर से चली गई थी और हम 02 वर्ष से लगातार ढूंढ रहे हैं. जिस कारण पता नहीं चल पाया था। उक्त महिला की जानकारी भाई को बता कर चौकी हर्रावाला बुलाया तथा भाई द्वारा बताया कि मैं बहुत गरीब हूं आने में असमर्थ हूं। महिला के भाई का छतिसगढ़ का आने जाने का किराया व खाने का कुल खर्चा 8000 रू पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से व्यवस्था की गई। महिला व उसके भाई के आने जाने का ट्रेन का टिकट करवाया गया। उक्त पश्चात महिला के भाई के हर्रावाला पहुंचने पर स्थानीय पार्षद व समाजसेवीयो के समक्ष महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर रवाना किया गया। भाई द्वारा बहुत खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया गया व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं से प्रचार आरंभ करने का आग्रह

pahaadconnection

उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ठ अवार्ड-2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

pahaadconnection

Leave a Comment