Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsराजनीति

24 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र

विधानमंडल
Advertisement

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन समेत कुल 24 प्रस्तावों को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी।

 

मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही सदर और अनुमंडल अस्पतालों में गरीबों के मरीजों के वस्तुओं की आपूर्ति, उनकी धुलाई और साफ सफाई का काम सामुदायिक संगठन जीविका के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने राज्य के 10 शहरों अरवल, सुपौल, सोनपुर, शेखपुरा, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा नवादा और भागलपुर में प्लानिंग एरिया को अपनी स्वीकृति दी है ताकि इन इलाकों का समेकित और सुनियोजित रूप से विकसित किया जा सके।

Advertisement

 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने कमला बलान के बाएं औए दाएं तटबन्ध के लिए 296 करोड़ रुपए और महिला चरखा समिति कदमकुआं के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। वहीं समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम थाना के लिए 25 पदों की स्वीकृति दी गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखें पुलिस अधिकारी : दिलीप जावलकर

pahaadconnection

अजय भट्ट ने किया सीएसडी डिपो का दौरा

pahaadconnection

स्कूल के बच्चों के साथ अश्लील व गलत हरकत करने पर हुआ वैन चालक गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment