Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसोशल वायरल

चार धाम यात्रा में इस बार होगा केवल ऑनलाइन पंजीकरण

चार धाम
Advertisement

इस वर्ष होने वाली चार धामों की यात्रा के लिए यात्रियों के पास पिछले हर वर्ष की भाँती ऑफ़लाइन पंजीकरण की सुविधा मौजूद नहीं होगी यात्रा के लिए यात्रियों के पास केवल ऑनलाइन पंजीकरण का ही विकल्प मौजूद होगा। इसके साथ ही चारधाम मार्गों पर कुल मिलाकर तीन जगहों पर यात्रियों के पंजीकरण की जांच करी जाएगी। यात्रियों को यात्रा के लिए पंजीकरण की सुविधा पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिये दी जाएगी।

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग और एनआईसी के अधिकारियो के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में ही चारधाम यात्रियों के पंजीकरण को लेकर यह अहम निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा का पंजीकरण इस बार ऑफलाइन के बजाय अपनी वेबसाइट के माध्यम से केवल ऑनलाइन पंजीकरण कराएगा। चारों धाम में यात्रियों की क्षमता के हिसाब से एडवांस में पंजीकरण होंगे। इसके अलावा अगर कोई यात्री एडवांस में पंजीकरण नहीं कर पाएगा तो उसकी मदद करने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटन विभाग द्वारा अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी। जिसके चलते अलग अलग राज्यों से आया हुआ तीर्थयात्री भी चारों धाम तक आसानी से यात्रा कर सके। पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की जांच के लिए बडकोट, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में जांच टीमें तैनात की जाएंगी। इन जगहों पर तैनात टीमें  यहाँ पर सभी तरह के वाहनों में सवार यात्रियों के पंजीकरण को देखेंगी। अगर कोई यात्री यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं होगा तो उसे रोका भी जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित

pahaadconnection

WhatsApp, Facebook और Instagram को देना होगा भुगतान, कंपनी कर रही है इस पर काम, देखें डिटेल्स

pahaadconnection

“प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment