Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यउत्तराखंडसोशल वायरल

केदारनाथ यात्रा अप्रैल से हो सकती है हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग,9 कंपनियों का होगा चयन

केदारनाथ
Advertisement

पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण केदानाथ हेली सेवा के लिए 9 एविएशन कंपनियों के साथ अनुबंध करेगी। हेली सेवा के लिए एविएशन से आने वाली दो मार्च तक निविदाए मांगी गयी हैं। कंपनियों का चयन और किराया तय होने के बाद हेली सेवा के लिए अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी  गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी हेली सेवा के लिए तीन साल का अनुबंध किया जाएगा।

कंपनियों का चयन किराये की दरें, हेली सेवा में अनुभव और अन्य तकनीकी मानकों के बाद ही किया जाएगा। यूकाडा का ऐसी कोशिश है कि मार्च में अनुबंध से सम्बंधित सभी  प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल माह से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा सके। इस बार की चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं के किराये में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। गौरतलब है की बीते तीन सालों से हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ा था। इस साल सरकार का प्रयास सहस्रधारा से भी हेली सेवा शुरू करने की है क्योंकि गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा में हेली सेवा के लिए यात्रियों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। युकाडा द्वारा इसके लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। गौरतलब है की अभी तक सहस्रधारा से केवल चार्टर्ड हेलिकाप्टर की सुविधा है। जिसमें हेलिकॉप्टर का किराया तीन लाख से अधिक होता है। लेकिन इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है की कम किराये में सहस्रधारा से हेली सेवा का संचालन करना कंपनियों के लिए संभव नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विजय प्रत्याशी पार्वती देवी को रिटर्निंग आफिसर ने दिया विजय प्रमाण पत्र

pahaadconnection

सचिवालय स्थित एफआरडीसी साभगार में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते मंत्री जोशी।

pahaadconnection

एयरटेल बनी भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कम्पनी

pahaadconnection

Leave a Comment