Pahaad Connection
Breaking Newsअन्यसोशल वायरल

अडानी ग्रुप ने घोषणा कि हमने एक और बंदरगाह को अपने नाम किया है

अडानी ग्रुप
Advertisement

अडानी ग्रुप ने एक और बंदरगाह को अपने नाम किया है। अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल लाॅ ट्रिब्यूनल के अप्रूवल (NCLT) मिलने के बाद कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है। कंपनी ने कहा कि डील पूरी की जा चुकी है।कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण से पहले अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड को केपीपीएल की कारर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तौर पर माना जाता था। भारत के पुडुचेरी में स्थित कराईकल पोर्ट एक बड़े आकार और सभी मौसम, गहरे पानी वाला बंदगाह है। इसमें पांच फंक्शनल बर्थ, तीन रेलवे सिडिंग्स, 600 हेक्टेयर की जमीन और 21.5 मिलियन मिट्रिक टन की कार्गो हैंडिलिंग क्षमता है।

कंपनी ने क्या दी जानकारी अडानी पोर्ट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण की डील 1,485 करोड़ रुपए में की गई है। बयान के मुताबिक, बंदरगाह तमिलनाडु के कंटेनर वाली कार्गो बेस्ड औद्योगिक केंद्रों और आगामी 9 एमएमटीपीए सीपीसीएल रिफाइनरी के पास है।अडानी ग्रुप के पास 14 बंदरगाह अडानी पोर्ट के सीईओ करण अडानी ने कहा कि कराईकल बंदरगाह के खरीदारी के साथ ही अब अडानी ग्रुप देशभर में 14 बंदरगाह को चला रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए रसद लागत को कम करने के लिए बुनियादी ढांचे के लिए समय के साथ 850 करोड़ खर्च करेगा। कंपनी का प्लान अगले पांच साल के दौरान पोर्ट की क्षमता हो दोगुना करने की है।

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जिले में स्थित है और इसकी स्थापना 2009 में हुई थी और यह चेन्नई से लगभग 300 किमी दक्षिण में स्थित है, जो एक बड़ा बंदरगाह है। वहीं अडानी ग्रुप देश को सबसे बड़ी प्राइवेट और रसद कंपनी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरेला पर्व के अवसर पर संस्था के सदस्यो को किया सम्मानित

pahaadconnection

मुनस्यारी में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, नौ की मौत

pahaadconnection

उत्साह पूर्वक मनाई पोह महीने की संग्राद एवं बाबा फ़तेह सिंह का जन्म दिवस

pahaadconnection

Leave a Comment