Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Advertisement

चमोली।  “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस द्वारा करायी गयी ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 12 जून से 26 जून प्रत्येक जनपद में वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाकर आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। उक्त अभियान का आज “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस” के अवसर पर समापन किया गया। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाना है। उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद चमोली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ आम जनमानस व स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जनपद के स्कली छात्र-छात्रओं के लिए 12 जून से 19 जून तक ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया एवं नशे के विरुद्ध बहुत ही सुंदर-सुंदर पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध चमोली पुलिस को प्रेषित किये। पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में गठित कमेठी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा आज प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के ड्रग्स व उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक भी किया गया। पुलिस अधिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया तथा बच्चों की मेहनत व प्रतिभा की सराहना की। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल सामाजिक सद्भावना बढ़ाने बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। चमोली पुलिस सभी छात्रों को उनके प्रतिभागी होने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देती हैं। आपका जोश और मेहनत एक प्रेरणा है। आप सभी युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं। आगे बढ़ते रहें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहें।

पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता :-

Advertisement

प्रथम स्थान- सृष्टि राणा कक्षा 12वीं रा0इ0का0 गमशाली छिनका चमोली।

द्बितीय स्थान- दीक्षा नेगी कक्षा 06 देवभूमि एकेडमी।

Advertisement

तृतीय स्थान- अनुष्का कक्षा 10 ए क्राइस्ट एकेडमी।

निबन्ध प्रतियोगिता –

Advertisement

प्रथम स्थान- मोनिका चन्दोला बीए प्रथम वर्ष रा.पीजी कालेज तलवाड़ी चमोली।

द्बितीय स्थान- आस्था नेगी कक्षा 10 वीं उत्तराखण्ड़ पब्लिक स्कूल गोपेश्वर।

Advertisement

तृतीय स्थान- साक्षी बर्त्वाल बीएससी राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया ग्राम्य विकास विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन

pahaadconnection

भारतीय नौसेना ने द्विपक्षीय नौसेना समुद्री साझेदारी अभ्यास में लिया भाग

pahaadconnection

मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव के लिये कलैण्डरवार कार्यक्रम निर्धारत करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment