Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

फूलो से होगा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का श्रृंगार

Advertisement

देहरादून, 09 जुलाई। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में सावन मास शिव महोत्सव का कल सोमवार को प्रातः भोर में पहला सामूहिक रुद्राभिषेक की आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि कल प्रातः भोर में हरिद्वार से लाए पवित्र गंगा जल दूध दही घी पंचामृत शहर इत्यादि से रुद्री पाठ ओके वैदिक मंत्रोचार के साथ सेवादल हुआ श्रद्धालुओं द्वारा प्रथम सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा। जो विश्वकल्याण और अपने देश प्रदेश में आ रही आपदाओं की शांति के लिए होगा। रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर में आने वाले भक्तों को 51 किलो दूध से बनी खीर का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी जलाभिषेक के लिए वितरित किया जाएगा। श्रृंगार संयोजक परवीन बंसल एवं रजनीश यादव ने बताया कि कल पृथ्वीनाथ महादेव जी गर्भ गृह में विराजमान श्री पृथ्वीनाथजी का पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जिसके लिए विशेष रूप से दिल्ली से पुष्प मंगाए गए हैं। इसके पश्चात सामूहिक आरती कर सभी को प्रसाद भी वितरित होगा। आज इस अवसर पर दिगंबर भागवत पूरी, दिगंबर दिनेश पुरी, राजेंद्र आनंद, रजनीश यादव, नवीन गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, सुनील गोयल, विक्की गोयल, राजकुमार गुप्ता, दिलीप सैनी, दीपक मित्तल, अमित गोयल, संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बालक को घर के आंगन से उठाकर ले गया बाघ

pahaadconnection

प्रगतिशील मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पोर्टल का शुभारंभ

pahaadconnection

युवा मोर्चा महानगर देहरादून की बैठक का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment