Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस पर नहीं अपने प्रभारी मंत्रियों पर जोर चलाएं दुष्यंत गौतम : गरिमा मेहरा दसौनी

Advertisement

देहरादून। दुष्यंत गौतम के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक पर तंज किया है उस पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की उत्तराखंड की जनता का हितेषी या शुभचिंतक बनने की नाटक नौटंकी बंद करें गौतम क्योंकि उत्तराखंड इस बात का साक्षी है चाहे प्रदेश की बेटी अंकिता का विभत्स हत्याकांड हुआ हो, भर्ती घोटाले हुए हों, प्रदेश के युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ हो या जोशीमठ भू-धंसाव या फिर अग्निवीर जैसी योजनाओं से उत्तराखंड के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हो फिर भी भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कोई प्रतिकार नहीं किया गया। उत्तराखंड की जनता आज भी भाजपा की कुनितियों के परिणाम स्वरूप महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है लेकिन भाजपा के जिम्मेदार नेताओं को उससे कोई लेना-देना नहीं है। दसौनी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है ऐसे में दुष्यंत गौतम बताएं कि कहां है उनके प्रभारी मंत्री?? हरिद्वार जिला जलमग्न है सतपाल महाराज को दिल्ली के नेताओं की परिक्रमा करने से फुर्सत नहीं है, गणेश जोशी की भी दिल्ली से ही तस्वीरें आ रही है ,वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसी भी जिले में वहां के तथाकथित प्रभारी मंत्री के दौरे की कोई खबर नहीं है। दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है जो समूचे भाजपा नेतृत्व के मुंह पर करारा तमाचे की तरह है। वीडियो में रितु खंडूरी आपदा  सचिव को डांटते नजर आ रही हैं और कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने खनन विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग और आपदा विभाग को अपनी विधानसभा के जर्जर होते पुलों के संबंध में कई पत्र लिखे लेकिन शासन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। दसोनी ने कहा कि जब भाजपा अपने ही विधायकों और विधान सभा अध्यक्ष कि नहीं सुन रही है तो जनता और विपक्ष की कितनी सुनवाई इस अहंकारी सरकार में होगी समझा जा सकता है। दसोनी ने कहा कि दुष्यंत गौतम समेत पूरी भाजपा आज कांग्रेस पार्टी की बैठक से घबराई हुई है इसीलिए दुष्यंत गौतम इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जो उनका मानसिक स्तर बताता है और उन्हीं के ऊपर सवाल उठाता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

समाजसेवी इन्दिरा सिंह चौहान ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

pahaadconnection

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

pahaadconnection

“प्रथम सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2022“ का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment