Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम सम्पन्न

Advertisement

देहरादून 28 जुलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी षणमुगम की उपस्थिति में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम सचिवालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा वित्तीय व्यय निगरानी, ईवीएम-वीवीपीएटी, ईआरओ नेट, आईटी एप्लीकेशन, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, एमसीएमसी पेड न्यूज, चुनाव सामग्री तथा ई रोल पर विस्तार से प्रशिक्षण, प्रश्नोत्तरी एवं विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 वी षणमुगम ने कहा कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर को अपने प्रशिक्षण व अनुभवों का लाभ धरातल पर निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारियों और कार्मिकों तक भी पहुंचाना होगा। इस दिशा में प्रभावी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करने की जरूरत है। मतदाताओं में जनजागरूकता बढ़ा कर मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। स्वीप के माध्यम से वोटर जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने की उन्होंने जरूरत बतायी। युवाओं को विशेषरूप से इस अभियान से जोड़े जाने पर भी उन्होंने बल दिया। प्रशिक्षण शिविर में श्री प्रताप शाह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री मनमोहन मैनाली, श्री तंजीम अली, वित्त नियंत्रक निर्वाचन, श्री असलम, श्री मो. मुस्तफा खान, जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्री मनीष जुगरान, तकनीकी निदेशक राज्य सूचना एकक, सचिवालय, श्री रवि बिजारनिया, उप निदेशक सूचना एवं श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड ने प्रतिभाग किया।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

1676 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है कुंजापुरी देवी मंदिर

pahaadconnection

वाइस एडीएम राजेश पेंढारकर ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ईएनसी का पदभार संभाला

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने की गांव में जाकर क्षेत्रवासियों से वार्ता कर सार्वजनिक सुनवाई

pahaadconnection

Leave a Comment