Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मदन दास देवी के निधन से हुई समाज की अपूरणीय क्षति

Advertisement

देहरादून 02 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमगोडा स्थित कृष्ण कृपा आश्रम में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह कार्यवाह मदन दास देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मदन दास देवी के निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा तथा वे निरन्तर राष्ट्र के निर्माण में सन्नद्ध रहे, जो हमारे लिये प्रेरणा का स्रोत है। श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, भाजपा राजधानी कार्यालय प्रमुख महेंद्र पांडेय, प्रफुल आकांत, डॉ. शैलेन्द्र आदि ने भी श्री मदन दास देवी जी को श्रद्धांजलि दी। मदन दास देवी को श्रद्धाजंलि देने वालों में महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी, महंत रूपेंद्र प्रकाश, महंत राम मुनि, महंत जसविंद्र शास्त्री, महंत विष्णुदास, अनिल गुप्ता, सुनील, दयानन्द, आशीष चैहान, अधिवक्ता परिषद से हरि बोरिकर, उमेश दत्त शर्मा, अमोल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत व प्रेमचन्द्र अग्रवाल, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई, पदम सिंह, दिनेश सेमवाल, डॉ. शैलेन्द्र, श्री अजय कुमार, श्री सुरेश जोशी, श्री रमेश गाड़िया, श्री विक्रम, डॉ ममता सिंह, श्री रितांशु कंडारी, श्री नवीन पन्त, पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग, श्री रोहन सहगल, डॉ. यतींद्र नागयन, श्री विकास तिवारी आदि प्रमुख थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन श्री कुँवर रोहिताश्व ने किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद पूर्व सह कार्यवाह स्वर्गीय मदन दास देवी जी की अस्थियों को पूर्ण विधि विधान से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से विसर्जित किया गया। श्रीगंगा सभा की ओर से अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पण्डित, अनमोल आदि तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

16 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया

pahaadconnection

25 नाली भूमि में की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट

pahaadconnection

आईएनएस सुनयना ने सीएमएफ एक्स ‘ऑपरेशन साउथर्न रेडीनेस-2023’ में भाग लिया

pahaadconnection

Leave a Comment