Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में किया गया सामूहिक रुद्राभिषेक

Advertisement

देहरादून, 21 अगस्त। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में सोमवार व नाग पंचमी के पावन पर्व पर सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। आज प्रातः में हरिद्वार से लाये पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही की शहद पंचामृत फल फूल मिष्ठान बेल पत्री फल आदि के साथ श्री रुद्री जी के पाठों के वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान भोलेनाथ का सामूहिक रुद्राभिषेक कर अपने देश में आ रही भयानक देवी आपदाओं की शांति आदि के लिए प्रार्थना की गई। उसके पश्चात आरती हुई। सभी को मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। नाग पंचमी की पावन तिथि होने से आज प्रातः से श्रद्धालुओं का मंदिर आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया।भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ मंदिर में वासुकी के रूप में विराजमान नाग जी की दूध इत्यादि का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की। सिद्ध पीठ स्थल होने से आज कालसर्प दोष वालों ने मंदिर में चांदी अष्ट धातु आदि के बने नाग अर्पण कर कालसर्प दोष निवारण की पूजा अर्चना की। सायंकाल में भगवान भोलेनाथ का वाह नाग स्वरूप हमें फलों से भव्य श्रृंगार कर सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, विकी गोयल, रिंकू शर्मा, नवीन गुप्ता, रोहित गुप्ता, दिलीप सैनी, राजीव गोयल, रजनीश यादव, प्रवीण बंसल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

धर्म के नाम पर चुनाव लड रही भाजपा : करन माहरा

pahaadconnection

पदोन्नत वरिष्ठ अधिकारियों को पिपिंग सेरेमनी के दौरान पदोन्नति बैज पहनाए गए

pahaadconnection

विशाल मौर्य को दी प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की जिमेदारी

pahaadconnection

Leave a Comment