Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित

Advertisement

फरीदाबाद।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पाली फरीदाबाद एवम एससीईआरटी गुरुग्राम के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स सदस्य छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों जैसे पर्यावरण संरक्षण, लड़का लड़की के लिए समान अवसर, किशोरों में स्वस्थ संबंध, प्रिवेंशन ऑफ सब्सटेंस अब्यूज, न्यूट्रीशन फूड एंड वेल बीइंग एवम सेफ यूज ऑफ इंटरनेट गैजेट्स एंड मीडिया लिटरेसी विषयों पर निबंध लेखन, पोस्टर बनाओ और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका गीता एवम अंग्रेजी प्राध्यापिका सुशीला, ललित तथा बबीता ने विद्यार्थियों को इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। विद्यालय विद्यार्थियों प्रियांशी, निशा, संध्या, अंजली, भूमिका, दिशा, पल्लवी, खुशबू, दीपिका, ऋतु, शालू, खुशबू, सुमन, प्रीति, अंजना सिया सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि निबंध लेखन में कक्षा नवम से बारह वर्ग में जैस्मिन खान को प्रथम, वंशिका को द्वितीय और पूजा को तृतीय घोषित किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में एकता को प्रथम, अंजली को द्वितीय और नेहा को तृतीय घोषित किया गया जब कि स्लोगन लेखन में प्रीति, काजल और चेतन्या को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने इस संयोजन के लिए सभी छात्र, छात्राओं और अध्यापकों गीता, सुशीला, बबीता, ललित एवम अन्य सभी स्टाफ सदस्यों का अभिनंदन किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विजेता छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेपर लीक घोटाले के मुख्य आरोपियों की जमानत निरस्त करवाने के लिए HC में अपील करेगा STF

pahaadconnection

टीएचडीसीआईएल स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों में से एक का पुरस्कार दिया

pahaadconnection

इसरो इस साल मई में गगनयान कार्यक्रम के लिए अपने चार गर्भपात मिशनों में से पहला संचालन करेगा

pahaadconnection

Leave a Comment