Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट को चरितार्थ करती भाजपा सरकार : गरिमा मेहरा दसौनी

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आज प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर जिम कॉर्बेट में चल रहे निर्माण कार्यों का विरोध किया। दसौनी ने बताया की भाजपा जन युवा मोर्चा का राष्टीय सचिव,  उत्तराखण्ड प्रभारी (भारतीय जन युवा मोर्चा(, प्रवक्ता (दिल्ली भाजपा) हरिनगर (दिल्ली) से भाजपा का विधायक प्रत्याशी और बीए प्रोपर्टी वाला कंपनी का फाउण्डर समाजिक ध्रुवीकरण और नफरत फैलाने के लिए मशहूर भाजपा नेता तेजेन्दर पाल सिंह बग्गा की कम्पनी बीए प्रोपर्टी वाला ने ट्विटर पर जिम कार्वेट का एक विडियों डाला है जिसमे 18 कॉटेज बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट लॉच करने की बात हो रही है जिसमें कंस्ट्रक्शन साईट जिम कॉर्वेट बताई जा रही है। 2 बीएचके के कॉटेज का दाम 68 लाख बताया जा रहा है ,एक कॉटेज का ऐरिया 1800 sq feet बताया जाा रहा है और इसमें निवेश करने के लिए लोगोें को आमंत्रित किया जा रहा है। दसौनी ने कहा की धामी सरकार को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए की भूमि प्राइवेट है या सरकारी?जिम कॉर्बेट के अंदर यह निर्माण कार्य किस की संस्तुति और सहमति पर हो रहे हैं? क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर  जंगल, पर्यावरण और पशु पक्षियों को नुकसान होना तय है। दसौनी ने चिंता जताते हुए कहा कि आज राज्य को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर एक बहुत ही सख्त कानून की जरूरत है जो कि पहले राज्य में विद्यमान था लेकिन भाजपा की प्रचंड बहुमत की 57 विधायकों वाली त्रिवेंद्र रावत सरकार ने 2018 में उत्तराखंड की भूमि को सभी बाहरी व्यक्तियों के लिए खोल दिया। और अब जब बाहर से आने वाले कोई भी धर्म जाति समुदाय वर्ग के लोग यहां जमीनें खरीद रहे हैं तो अपने राजनीतिक फायदे के लिए लैंड जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।  दसौनी ने पूछा कि पहले उत्तराखंड की भूमि को गिरवी जब भाजपा ने ही रखा तो आज चीखने चिल्लाने का कोई नैतिक अधिकार भाजपा को नहीं है। दसोनी ने कहा कि उत्तराखंड पूरे भारतवर्ष की भूमि का मात्र 1.5 % हिस्सा है उसके बाद भी हमारे छोटे से राज्य में जमीन की लूट मची हुई है कोई न जमीनों की खरीद-फरोख्त को मॉनिटर कर रहा है और ना ही यहां होने वाले निर्माण कार्य जिनका सीधे-सीधे असर हमारे प्रदेश के इकोसिस्टम और इन्वायरमेंट पर पड़ रहा है। दसौनी ने बताया कि इतना ही नहीं भाजपा का यह पदाधिकारी बीए प्रोपर्टी वाला हरिद्वार में भी 21 लाख में आवासीय प्लॉट बेचने की बात करता है, और तो और अयोध्या के राम मन्दिर से चार किलोमीटर दूर 5 सितारा होटल हेतु 80 हजार sq feet जमीन उपलब्ध होने की बात भी कहता है और अपने टवीटर के जरिये निवेशकों को उसके लिए आमंत्रित करता है। दसोनी ने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए कि कैसे इतने कम समय में जमीन खरीद-फरोख्त के इतने बड़े मामलों में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा संलिप्त हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने की लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की सराहना करते प्रदान किया “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” लंदन का एक्सीलेंस अवार्ड

pahaadconnection

भाजपा महिला मोर्चे की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर किया दुख व्यक्त

pahaadconnection

रामझूला पुल पर आवाजाही बंद, भारी बारिश के चलते आई दरार

pahaadconnection

Leave a Comment