Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

लार्वा मिलने पर 4 लोगों का चालान

Advertisement

देहरादून। शहर में आज जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामाग्री एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है। अभियान के तहत आज वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपर नत्थनपुर एवं लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को लार्वा मिलने पर कुल 4 लोगों का चालान काटते हुए कुल रू 3500 का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु घर/ प्रतिष्ठानों एवं परिसर में बर्तन आदि पर एकत्रित हुई पानी को संबंधित के द्वारा गिरावा कर उन्हे डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।  डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान में जहां आम जनमानस का सहयोग देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ लापरवाह लोगों द्वारा डेंगू की भयाभव समस्या को गंभीरता से नही लेने पर उनके परिसर में खुले में संग्रहित पानी में  लार्वा पाये जाने पर मौके पर ही नकद चालान करते हुए चेतावनी दी गई कि दूसरी बार लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौरान फूलों की नर्सरी में एक गड्डे पर पानी संग्रहित किया  गया था जिसमें लार्वा पाए जाने पर उनके स्वामी बिलाल का 1 हजार रुपए का नकद चालान किया गया। वही एक मोटर वर्कशॉप में एक गड्डे पर पानी एकत्रित करने तथा उसमें लार्वा मिलने पर वर्कशॉप स्वामी आसिफ का 1 हजार रूपए का नकद चालान किया गया। इस तरह एक वर्कशॉप पर पुराने  टायर में पानी पाये जाने पर वर्कशॉप के स्वामी नवीन का 500 रूपए का नकद चालान किया गया। जबकि एक कार वासिंग गैराज में एक डब्बे पर पानी में लार्वा पाये जाने पर गैराज स्वामी सौरभ का 1 हजार रूपए का नकद चालान किया गया। निरीक्षण के दौरान अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा  डेंगू पर नियंत्रण हेतु गठित टीमों को सघन अभियान चलाने तथा प्रत्येक नागरिक से अपने घरों में साफ-सफाई रखने तथा पानी इकठ्ठा न होने देने तथा टीमों को सहयोग करने की अपेक्षा की है, ताकि डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके। जनमानस के सहयोग से डेंगू के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सैनेट्री सुपर वाईजर अनंत विभोरआदि अन्य उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

 जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 63 शिकायतें

pahaadconnection

आजादी के महापर्व पर 15 से 22 अगस्त तक लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

pahaadconnection

गूगल अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ‘गूगल मैप्स’ में एक नया अपडेट कर सकता है जारी

pahaadconnection

Leave a Comment