Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी की 154वीं जयंती

Advertisement

बागेश्वर 02 अक्टूबर। जनपद में महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील व सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर उन्हें पुष्प सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई व उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन में स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है। राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश  हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई व सत्याग्रह एवं अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने ‘‘जय जवान जय किसान’’ का नारा देकर राष्ट्र को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खडे़ होने का रास्ता दिखाया। शास्त्री जी ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की, वह हम सब के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। आज का विकसित भारत लाल बहादुर शास्त्री के सपनो का भारत है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी मोनिका ने दोनो महापुरूषो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताये हुए राह पर चलकर उसका अनुश्रवण करेंगे। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि गॉधी जी व शास्त्री जी द्वारा देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किए गए त्याग का ही परिणाम है कि आज हम सभी एक आजाद व समृद्ध भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे है।

जिला कार्यालय व विकास भवन सहित अन्य कार्यालयों में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अहिंसा व स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी तथा गॉंधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व अन्य भजनों का भी गायन किया गया।

Advertisement

वहीं प्रातः 06.00 बजे चौक बाजार से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो बस स्टेशन होते हुए नुमाईशखेत स्थित स्वराज भवन के समीप गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त हुई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे 14 से 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के साथ ही ओपन बालक एवं बालिका वर्ग की भागीरथी बाईपास से क्रांस कंट्री दौड का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता मे 14 से 17 आयु बालक वर्ग मे हिमांशु आर्या प्रथम, द्वितीय तनुज गोस्वामी तथा तृतीय स्थान पर दीपांशु आर्या रहे, वहीं बालिका वर्ग में डॉली फर्स्वाण प्रथम, वरूण कार्की द्वितीय तो सुमन नेगी तृतीय स्थान पर रही तथा ओपन बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मनीश कुमार, द्वितीय सुनील कुमार तथा तृतीय पंकज सिंह वहीं ओपन बालिका वर्ग में सोना टाकुली प्रथम, द्वितीय स्थान पर कविता तथा तृतीय स्थान पर मोनिका बघरी रही।

इस मौके पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्र सिंह, मुख्य, मुख्य कृषि  अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, तहसीलदार दीपिका आर्य, प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी भवगत प्रसाद पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, सहित कलेक्टेªट, विकास भवन, तहसील कार्यालय, कोषागार, निर्वाचन, आपदा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार आर्या ने किया।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रतिदिन न्यूनतम 50 घरों में की जायेगी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही

pahaadconnection

पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

pahaadconnection

24 दिसंबर को आयोजित होगा ‘‘मोदी है ना‘‘ कार्यक्रम : अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment