Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया। वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। सोमवार को बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है।

बदले मौसम के मिजाज के चलते ठंड बढ़ने से लैंसडाउन चौक के पास लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं धुंध के कारण अंधेरा होने से वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में पूरे दिन झमाझम बारिश हुई।

Advertisement

हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया। तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है। उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सर्दियों के मौसम में अपनी डाइट में शामिल करें संतरा, इससे मिलेंगे अद्भुत लाभ

pahaadconnection

सर्दियों में डैंड्रफ खतरनाक: 70% भारतीय बालों के झड़ने, सफेद होने और मुंहासों से परेशान हैं,

pahaadconnection

उत्तराखंड सरकार की तैयारियों व नीतियों से देश के बड़े उद्योग घराने खासे प्रभावित

pahaadconnection

Leave a Comment