Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने किया दीवाली मेले का शुभारंभ

Advertisement

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये जा रहे 03 दिवसीय उपवा दीवाली मेले का उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उपस्थित लोगों को आगामी दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी की खुशहाली के लिए कामना की। मेले में प्रदर्शित किए गए पुलिस परिजनों द्वारा तैयार उत्पादों की मुख्यमंत्री द्वारा सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मेले के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस परिवार के दिव्यांग परिजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण बांटे और मेधावी बच्चो, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टैब, स्मार्ट वॉच व अन्य सामग्री वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।मेले के दौरान उत्तराखंडी लोक गायक राकेश खनवाल व अन्य कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। तीन दिन तक चलने वाले उपवा दीवाली मेले के दौरान पुलिस परिजनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लकी ड्रॉ प्रतियोगिता, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों का सम्मान समारोह व अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

30 अक्टूबर तक पुलिस लाइन देहरादून में उत्तराखण्ड पुलिस वाइफस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय उपवा दीवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उपवा दीवाली मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस परिवार के 10 दिव्यांग परिजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित करे गये। साथ ही पुलिस परिवार से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलो में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 07 बच्चों तथा 10वी व 12वी की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 18 मेधावी बच्चों को टैब, स्मार्ट वॉच, ट्रैवेल बैग, ट्रैक सूट आदि सामग्री प्रदान करते हुए उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें आगामी दीपावली पर्व के लिये अपनी शुभकामनाएं दी गयी तथा विभिन्न स्टॉलों में प्रदर्शित पुलिस परिजनों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की प्रशंसा की। उपवा मेले के दौरान  मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिती में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखण्डी लोकगायक राकेश खनवाल व अन्य कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों तथा श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया गया। तीन दिवस तक चलने वाले उपवा मेले के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती अलकनंदा अशोक, अध्यक्ष उपवा की उपस्थिती में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा तथा मेले के अन्तिम दिवस दिनांक 30 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड गुरमीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिती में बॉलीवुड सिंगर कपिल थापा सहित अन्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, साथ ही राज्यपाल के कर कमलों से उपवा मैग्जीन की लान्चिंग तथा लक्की ड्रा में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विद्यालयों में बॉटी अध्ययन सामग्री

pahaadconnection

अदानी समूह ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का शेयर-आधारित वित्तपोषण चुका दिया है

pahaadconnection

यूरोपीय संघ-भारत विमानन शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ

pahaadconnection

Leave a Comment