Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए गंभीरता से कार्य करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Advertisement

कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैैठक में राजस्व कर वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं लाने पर सहायक कर आयुक्त के वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही सहायक कर आयुक्त कोटद्वार को चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार व खनन न्यास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटद्वार में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य उपजिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जिन स्थानों पर अवैध खनन की संभावनाएं अधिक हैं वहां नियमित रूप से निगरानी बनाने के निर्देश भी दिये हैं। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को समस्त मदिरा दुकान स्वामियों के हैसियत का सत्यापन करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान जिन स्वामियों की हैसियत गलत पाई जाती है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को जनपद के अंतर्गत समस्त होटलों का पंजीकरण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, जिला खनन न्यास अधिकारी रवि सिंह नेगी, एसडीओ विद्युत गोविन्द रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता फिल्मकार के. विश्वनाथ का 92 वर्ष की आयु में निधन

pahaadconnection

चमोली पुलिस ने लगाया दीपावली मेले में हस्तनिर्मित उत्पादों का स्टॉल

pahaadconnection

पुल ढह जाना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण

pahaadconnection

Leave a Comment