Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

Advertisement

देहरादून 29 नवंबर। डोईवाला स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने का संदेश दिया। डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रागंड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को विद्यालय मे निर्वाचक नामावलियों का 1 जनवरी 2023 के आधार पर पुन निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाएं जाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से शुरू होकर खत्ता, घिसर पड़ी दिल्ली तेली वाला फाटक से होते हुए विद्यालय में आकर संपन्न हुई। शिक्षकों ने ग्रामीण जनता को अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील करते हुए उन्हें पंपलेट बांटे। इससे पूर्व तहसीलदार ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ करते हुए सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ग्रामीण जनता को भी को भी इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी गुप्ता की देखरेख में रैली का सफल आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, ओम प्रकाश काला, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, पूजा जोशी, राधा गुप्ता वंदना, राजीव कंडवाल चारू वर्मा शिक्षकों के अलावा बीएलओ कोमल, अंजू, किरण आदि का विशेष योगदान रहा।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपीईएस ने कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की

pahaadconnection

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

pahaadconnection

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment