Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष ने दी कोटद्वार वासियों को लगभग 9 करोड़ की सड़को की सौगात

Advertisement

देहरादून। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़कों और संपर्क मार्गों को नए सिरे से बनवाया जा रहा है और पुरानी सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार के क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा कोटद्वार में लगभग 09 करोड की लागत से विभिन्न सड़को, संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया जिनकी लंबाई 15किलोमीटर से अधिक है। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को संपर्क मार्गों की जीर्ण सीर्ण स्थिति और विभिन्न संपर्क मार्गों की आवश्यकता से अवगत कराया गया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों सड़कों के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में सड़कों को प्राथमिकता देते हुए आज विभिन्न सड़कों और संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। राज्य योजना के अंतर्गत  विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास खण्ड दगड्डा के अन्तर्गत निंभुचौड सुखारों पुल से सत्तीचौड तक (खदरी रोड) मोटर मार्ग का इण्टर लॉकिंग टाईल्स (सी सी ब्लॉक) द्वारा सुदृढीकरण कार्य, लंबाई 1.8किमी लागत 150.49 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार में विकास खण्ड दुग्गड़ा के अन्तर्गत वार्ड नं0 2,3,25.27,31, 32 में विभिन्न संपर्क मागों का इण्टर लॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, लंबाई 3.025 किमी लागत 141.62 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत कोटद्वार विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं 8, 19, 24, 28 एवं 30 में विभिन्न सम्पर्क मार्गों का सीसी ब्लॉक ( इण्टर लॉकिंग टाईल्स) द्वारा निर्माण कार्य, लंबाई 2.540 किमी लागत 107.10 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत कोटद्वार विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 8, 9, 11, 19. 20 एवम् 30 विभिन्न सम्पर्क मार्गों का सीसी ब्लॉक इण्टर लॉकिंग टाईल्स) द्वारा निर्माण कार्य। लंबाई 2.790 किमी लागत 116.76 लाख राज्य योजना के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास खण्ड दगड्डा के अन्तर्गत हल्दुखाला वार्ड नं. 40 एवं मनदेवपुर में विभिन्न सम्पर्क मागों का इण्टर लॉकिंग टाईल्स द्वारा पुर्निर्माण कार्य,लंबाई 4.220किमी लागत 240.89 लाख राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार में वार्ड नं 4 में मालगोदाम (हनुमान मंदिर से गाड़ीघाट पुल तक) एवं पुल से सनेह सम्पर्क मार्ग का इण्टर लॉकिंग द्वारा पुनःनिर्माण कार्य,लंबाई 1.265किमी लागत 139.85 लाख विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा  केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। जनपद में तमाम परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। निर्माण पूर्ण होने के बाद जिले की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा की केंद्र एवम् राज्य सरकार का उन्हें सहयोग लगातार मिलता रहता है। इसकी बदौलत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार के हल्दुखता के मिलन चौक पहुंची जहां उन्होंने 240.89लाख की लागत से बनने वाले सड़को का भूमि पूजन किया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान कर उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सत्तीचौड़ और झंडाचौक मेन बजार पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न सड़को का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गुणवत्तापूरक और निश्चित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की ये पैसा जनता की मेहनत का पैसा है निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बिल्कुल भी कमी ना रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज पंथरी, पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता डीपी सिंह, पार्षद मनीष भट्ट, नीरू बाला खंतवाल, रामेश्वरी देवी, पंकज भाटिया, सुमन कोटनाला, हरी सिंह पुंडीर, मीना बैंजवल, अनिता गौड़, उमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस अधीक्षक चमोली ने ली मासिक अपराध गोष्ठी, जारी किये दिशा-निर्देश

pahaadconnection

ओएनजीसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

भगवान रूपी दर्ज को क्यों नहीं कर पा रहे हैं कारगार साबित : डीएम

pahaadconnection

Leave a Comment