Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री ने दिये कंपनी प्रबंधन को हटाए गए कर्मचारियों को रखने के निर्देश

Advertisement

देहरादून। आज राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री कृषि एवं सैनिक कल्याण उत्तराखंड सरकार से उनके आवास पर मुलाकात की और वाल्मीकि समाज की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों की आबादी एवं क्षेत्रफल के अनुसार नई भर्ती किए जाने, वर्षों से कार्य कर रहे मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मियों नाला गैंग एवं रात्रि कालीन स्वच्छता कर्मचारियों को नियमित किए जाने, सफाई कार्यालय में ठेकेदारी प्रथा समाप्त किए जाने, पार्षद समिति के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सीधे उनके अकाउंट में वेतन दिया जाए, प्रत्येक वार्ड में एक सेनेटरी सुपरवाइजर बनाए जाने, नगर निगम देहरादून से हटाए गए सात कर्मचारियों को मेयर के आदेश के बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा कार्य पर वापस नहीं लिया गया का विषय रखा।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृषि एवं सैनिक कल्याण उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी ने तत्काल कंपनी प्रबंधन को फोन कर हटाए गए कर्मचारियों को रखने के निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री को सफाई कर्मचारियों के मामले में अपनी संस्तुति भिजवाने एवं बात करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में भगवत प्रसाद मकवाना राष्ट्रीय अध्यक्ष मोर्चा एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, धर्मपाल घाघट राष्ट्रीय महामंत्री, राजेश राजोरिया राष्ट्रीय महामंत्री, मदन वाल्मीकि प्रदेश प्रमुख महामंत्री, राजीव राजौरी प्रदेश महामंत्री, दिनेश चमन प्रदेश महामंत्री, सतीश आजाद प्रदेश सचिव, विक्रम प्रदेश सचिव, संदीप कुमार महामंत्री यूनियन एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विकासनगर पुलिस ने की तीन डंफर के विरूद्ध कार्यवाही

pahaadconnection

राज्यपाल ने व्यक्त की शोक संवेदना

pahaadconnection

अवैध खनन की शिकायतों पर करें प्रभावी कार्यवाही

pahaadconnection

Leave a Comment