Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

15 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगी नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

Advertisement

देहरादून 11 जनवरी। अखिल भारतीय  कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा 15 जनवरी को प्रातः 09ः00 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगी जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के उपरान्त कुमारी शैलजा का प्रथम आगमन है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के उपरान्त डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पिना पुल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 के विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर अध्यक्षगणों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कुमारी शैलजा के प्रदेश प्रभारी बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के कुशल नेतृत्व में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी पांचों सीटों पर एकजुट होकर जीत का परचम लहरायेगी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यमुनोत्री हाईवे समेत 229 सड़कें बंद, यात्री फंसे, बारिश के बाद भूस्खलन से ट्रैफिक डायवर्ट

pahaadconnection

रक्षाबंधन समाज में भावनात्मक सुरक्षा एवं बन्धुत्व का त्यौहार : सुरेखा डंगवाल

pahaadconnection

पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

pahaadconnection

Leave a Comment