Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई माघि महीने की संग्राद

Advertisement

देहरादून 14 जनवरी। प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई नरेन्द्र सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “सतगुरु होइ दइआलु त सरधा पुरिऐ” का गायन किया एवं सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। भाई शमशेर सिंह जी हैंड ग्रंथी ने कहा कि माघि के महीने जो लोग रोजाना गुरु की संगत करते हैं उन्हें तीर्थ के स्नान का फल मिलता है संगत करने वाले ही प्रभु का जपते और जपाते है, कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थे भाई कवरपाल सिंह जी ने ‘पूता माता की आसीस निमख न बिसरउ तुम कउ हरि हरि सदा भजहु जगदीस’का शब्द गायन किया।। गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में धर्म प्रचार कमेटी के पंज प्यारों द्वारा 19 प्राणीओ को अमृत पान कराया गया। आज संग्राद के पवित्र दिन पर गुरुद्वारा गुरु रामदास साहिब जी की पुरानी इमारत का नवीकरण का कार्य संगतों एवं प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से आरंभ किया गया गुरुद्वारा साहिब की बिल्डिंग लंगर हाल वह रहाशी कमरों को पूर्ण रूप से बनाने का कार्य जयकारों की गुजों के साथ प्रारंभ किया गया इलाके की संगत में बहुत ही हर्ष व उत्साह है सभी ने इस शुभ कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही प्रबंधक कमेटी ने सरदार संतोख सिंह नागपाल जी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की। प्रधान गुरबख्श सिंह राजन व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह द्वारा संगतों को माघि महीने की संग्राद की बधाई दी। स. दविंद्र सिंह सहदेव व तिलक राज कालरा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने करते हुए कहा कि दिनांक 15 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंध में गुरुद्वारा करनपुर से दोपहर 12.30 बजे नगर कीर्तन आरंभ होगा।।कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सेवा सिंह मठारु,गुरप्रीत सिंह जौली, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दविंद्र सिंह भसीन,सतनाम सिंह जी, तिलक राज कालरा, दविंदर सिंह सहदेव,राजिंदर सिंह राजा, हरचरण सिंह, गुरदयाल सिंह,गुरनाम सिंह, अविनाश सिंह, अरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लोकसभा चुनाव की वोटिंग निपटते ही सरकार ने दिया जनता को बिजली का झटका

pahaadconnection

मेमोरी लॉस: 30 के बाद याददाश्त बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इनका सेवन करें

pahaadconnection

सूचना का अधिकार अधिनियम की 18वीं वर्षगांठ पर राजभवन में कार्यशाला आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment