Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

Advertisement

कोटद्वार, पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में रेखीय विभागों को निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंजीकरण शुल्क से प्राप्त राजस्व की तुलना में प्रवर्तन शुल्क अति न्यून है। उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग द्वारा बिजली की चोरी को रोकने के लिए विभागीय स्तर की धीमी कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। खाद्य सुरक्षा के तहत उन्होने जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे लगातार होटलों/ढाबों/मिष्ठान की दुकानों में सैम्पलिंग लेकर खाद्य सुरक्षा नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आबकारी, वन विभाग, सिंचाई विभाग राजस्व संवर्धन को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरा

pahaadconnection

गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धलाुओं की उमड़ी भीड़

pahaadconnection

खरमास की जानकारी प्रदान करते डॉक्टर आचार्य सुशांत राज.

pahaadconnection

Leave a Comment