Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अधिक से अधिक मतदाताओं का जोड़े नाम : जिला निर्वाचन अधिकारी

Advertisement

कोटद्वार, पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी पहुंचे। उन्होंने अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा की जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुए हैं, वह फॉर्म-6 भरकर निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान कॉलेज में अध्यनरत बाहरी राज्यों व उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु काफी उत्साह देखने को मिला। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को  मतदाता सूची में पंजीकरण तथा स्थानीय स्तर पर ही पंजीकरण की जानकारी दी। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अध्यनरत छात्र छात्राओं का नाम शत प्रतिशत जोड़ने को कहा। इस दौरान कॉलेज में बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोट देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में एक मौलिक अधिकार है। यह हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। वोट देने की क्षमता न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को बिना किसी के दबाव, भेदभाव, जातिवाद व क्षेत्रवाद जैसे मामलों से दूर रहते हुए निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रत्याशी को चुनना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सासंद राज्य सभा ने सदन मे उठाया पहाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन का मुद्दा

pahaadconnection

अब तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग

pahaadconnection

ASI ने 10 IPS समेत 17 पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज कराने को मांगी छुट्टी, नहीं देने पर एसपी को भेजा कारण बताओ नोटिस

pahaadconnection

Leave a Comment