Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून 31 मार्च। थाना रायपुर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस के अनुसार 02 दिन पूर्व महिला ने  फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मृतका की 01 वर्ष पूर्व अभियुक्त से शादी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर पुलिस को 29 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की एक महिला ने रक्षा विहार लाडपुर में आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। मौके पर श्रीमती कविता अपने रूम में मृत अवस्था में मिली। पूछताछ पर जानकारी मिली की मृतिका का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। शव को कब्जे पुलिस लेकर शव का पंचायत नामा मजिस्ट्रेट से भरवाकर कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग होना पाया गया। उक्त संबध में मृतिका के भाई सुरेन्द्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम दडक पोस्ट रिंगालगढ पट्टी सकलाना टिहरी गढवाल द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमे उनके द्वारा अपनी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होना तथा उनकी बहन के ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित कर उसकी हत्या करना अंकित किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या 136/2024 धारा 304 बी भादवि बनाम शोभित थापा आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी डोईवाला के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम मे पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व मे अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा आज अभियोग में नामजद अभियुक्त शोभित थापा पुत्र सुरेन्द्र सिंह थापा निवासी लेन न0 बी रक्षापुरम लाडपुर रायपुर देहरादून व अभियुक्ता श्रीमती संध्या थापा पत्नी सुरेन्द्र सिंह थापा निवासी लेन न0 बी रक्षापुरम लाडपुर रायपुर देहरादून को काली मन्दिर रायपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

pahaadconnection

अरदास समाज कल्याण संस्था ने मनाया स्थापना दिवस

pahaadconnection

बीरोंखाल में बादल फटने से हुई क्षति का आपदा प्रबंधन टीम ने किया आंकलन

pahaadconnection

Leave a Comment