देहरादून, 27 अप्रैल। छात्रा के साथ छेडखानी कर उसके भाई व भाई के दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस ज्वालपा एन्कलेव रायपुर देहरादून निवासी एक युवती ने थाना रायपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की सिदार्थ लॉ कालेज डाण्डा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड़ के बाहर रोहित चौधरी, रोहित तोमर, आदित्य व भुपेश कुमार द्वारा उसके के साथ छेड़छाड की तथा उसके भाई व उसके साथी को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, पाठल से उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा उनके वाहन संख्या यूके 07 बीपी-9088 आई 10 कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुकदमा अपराध सख्या 179/2024 धारा 307/354डी/506/427 भादवि के तहत अकित चौधरी आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मयूर विहार के नेतृत्व मे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तगणों भूपेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बनवासा तहसील गुहाना थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष हाल निवासी गैस गोदाम के पास दो बच्ची रोड आईटी पार्क थाना राजपुर जनपद देहरादून व आदित्य राणा पुत्र नीरज राणा निवासी ग्राम भारीदीनदारपुर तहसील रामपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष हाल निवासी गैस गोदाम के पास दो बच्ची रोड आईटी पार्क थाना राजपुर जनपद देहरादून को घटना में प्रयुक्त 02 रोड के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून, उप निरीक्षक मनोज भट्ट थाना रायपुर देहरादून, महिला उप निरीक्षक रजनी चमोली विवेचक, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र रावत, पुलिस कांस्टेबल अंकुल कुमार शामिल थे।