Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

अपना मानसिक संतुलन खो बैठे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष : माहरा

Advertisement

देहरादून 13 मई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्म के खिलाफ बताये जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। करन माहरा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भूल रहे हैं कि भारत में आर्य समाज की स्थापना कांग्रेस के समय हुई थी तथा विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कांग्रेस शासन में हुआ था तथा भाजपा जिस राम मंदिर निर्माण का श्रेय स्वयं ले रही है उसका ताला भी स्व0 राजीव गांधी जी के कार्यकाल में खुलवाया गया था। यही नहीं केदारनाथ में आई भीषण आपदा के बाद जब भारतीय जनता पार्टी के नेता देश विदेश में दुष्प्रचार करते फिर रहे थे कि उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा सुमन नहीं है, तब कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में ही श्री केदारनाथ जी की सुगम यात्रा शुरू करने में कामयाबी हांसिल की थी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने स्वयं श्री केदारनाथ की पैदल यात्रा कर पूरे विश्व में एक संदेश देने का काम किया कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में कोई बाधा नहीं है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा केवल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए हिन्दू धर्म की आड में लोगों की भावनायें भडका कर चुनावी लाभ लेना चाहती है तथा इस चुनाव में भी भाजपा के नेता चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों, चाहे गृह मंत्री अमित शाह या प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट वे केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की बात तो चारधाम यात्रा की व्यवस्थायें पहले दिन से ही चरमराई हुई हैं तथा तीर्थ यात्रियों को सरकारी अव्यवस्थाओं से दो चार होना पड़ रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पत्रकारों की मांगों पर राज्य की धामी सरकार संजीदा : मनवीर सिंह चौहान

pahaadconnection

उत्तरकाशी व रूद्रप्रयाग में राजीव नवोदय विद्यालय के निर्माण को 83 करोड़ स्वीकृत

pahaadconnection

वाहन चोरी की घटना का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment