Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता

Advertisement

देहरादून, 30 मई। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को बडी सफलता मिली हैं। पुलिस ने 01 किलो 620 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।

ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विज़न को सार्थक सिद्ध करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद अभियान चलाते हेतु अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मानव चेतना केन्द्र के पास हरिद्वार रोड ऋषिकेश से एक अभियुक्त रामअवतार उर्फ पंजाबी पुत्र स्व. महेश्वर सैनी निवासी गली न.- 10 गुज्जर प्लाट गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 47 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ 01 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा मय वाहन संख्या यूके14 एफ-5283 स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस कार्यालय में नियुक्त उप निरीक्षक विपिन जोशी का आकस्मिक निधन

pahaadconnection

नए साल की शुरुआत कैसे करें ? जाने कुछ आसान से टिप्स।

pahaadconnection

विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment