Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

दो सगे भाईयों को 20 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार

Advertisement

हरिद्वार। गौकशी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो सगे भाईयों को 20 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि 4 लोगो द्वारा ग्राम खेडी मे मिलकर गौकशी की गयी है, जिसमें से 2 लोग फिलहाल हस्नावाला पुल से पहले बगीचे में मांस बेचने की फिराक में खड़े है और पकड़े जा सकते है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पुल के बायी ओर बगीचे में बैठे 2 व्यक्ति दिखायी दिये जिन्होने एक कटृा पकड़ा था। जिस पर पुलिस ने बिना समय गंवाये मौके से दोनो व्यक्तियों वहाब पुत्र पीरू निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार एंव नवाब पुत्र पीरू निवासी उपरोक्त को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 20 किलो गौमांस 2 कुल्हाडी, 4 छुरे मय बाइक बरामद की गयी। पूछताछ करने मे उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने अरशद पुत्र फारूक व मोमिन पुत्र छोटा निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर के साथ मिलकर गौकशी की है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के शताब्दी महासम्मेलन में प्रतिभाग

pahaadconnection

सरकार सदन के पटल पर रखेगी लिखित जबाव

pahaadconnection

फार्मा सेक्टर में होगा 3500 करोड़ का निवेश : डॉ धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment