देहरादून। उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा के पक्ष में जनादेश आया। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई। उत्तराखंड की जनता ने फिर डबल इंजन सरकार को चुना। 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तहान का नतीजा सामने आया और उत्तराखंड में भाजपा क्लीन स्वीप कर गई। हालांकि पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले। उत्तराखंड में पांच सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने 70 प्रतिशत प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया। जिन्हें चुनाव में एक प्रतिशत भी मत नहीं मिला। वहीं, मात्र 16 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो एक प्रतिशत या फिर इससे अधिक वोट प्राप्त कर सके हैं। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा भाजपा को 429167, प्रदीप टम्टा कांग्रेस को 195070, नारायण राम बसपा को 10075, किरन आर्य यूपीपी को 5778, अर्जुन प्रसाद निर्दलीय को 4707, डॉ. प्रमोद पीपीआई-डी को 4457, ज्योति प्रकाश बीएमपी को 2224, मत प्राप्त हुये। 17019 ने नोटा का प्रयोग किया।
गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी भाजपा को 432159, गणेश गोदियाल कांग्रेस को 268656, सोनू कुमार निर्दलीय को 4822, आशुतोष सिंह यूकेडी को 4561, धीर सिंह बसपा को 4007, मुकेश प्रकाश निर्दलीय को 3064, सुरेशी देवी पीपीआई-डी को 1472, दीपेंद्र सिंह निर्दलीय को 1408, अर्जुन सिंह एबीपीपी को 1308, रेशमा पंवार एसयूसीआई को 1168, डॉ. मुकेश एसएसपी को 1121, विनोद कुमार यूएसपी को 838, श्यामलाल बीएमपी को 743 मत प्राप्त हुये। 11,224 ने नोटा का प्रयोग किया।
टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा को 4,62,603, जोत सिंह गुनसोला कांग्रेस को 1,90,110, बॉबी पंवार निर्दलीय को 1,68,081, नवनीत सिंह गुसाईं आरयूपी को 10,026, नेमचंद बसपा को 6908, बृजभूषण कर्णवाल बीआरईडी को 3570, सरदार खान पप्पू निर्दलीय को 3275, विपिन कुमार अग्रवाल निर्दलीय को 3216, रामपाल सिंह पीपीआई को 2362, सुदेश तोमर निर्दलीय को 2268, प्रेमदत्त सेमवाल निर्दलीय को 2164 मत प्राप्त हुये। 7458 ने नोटा का प्रयोग किया।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट भाजपा को 7,72,671, प्रकाश जोशी कांग्रेस को 4,38,123, अख्तर अली बसपा को 23,455, अखलेश कुमार एबीपीपी को 4902, हितेश पाठक निर्दलीय को 4315, रमेश कुमार निर्दलीय को 3300, अमर सिंह पीपीआई-डी को 2987, जीवन चंद्र बीएलजेपी को 2310, शिब सिंह यूकेडी को 1855, सुरेंद्र सिंह बीएससीपी को 1673 मत प्राप्त हुये। 10,425 ने नोटा का प्रयोग किया।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र रावत भाजपा को 6,53,808, वीरेंद्र रावत कांग्रेस को 4,89,752, उमेश कुमार निर्दलीय को 91,188, जमील अहमद बसपा को 42,323, बलबीर भंडारी यूएसपी को 2961, मोहन असवाल यूकेडी को 2854, विजय कुमार निर्दलीय को 2410, पवन कश्यप निर्दलीय को 2178, करन सैनी निर्दलीय को 1974, अकरम हुसैन निर्दलीय को 1685, ललित कुमार पीपीआई-डी को 1410, सुरेश पाल बीआरईडी को 1162, आशीष ध्यानी निर्दलीय को 1117, अवनीश कुमार निर्दलीय को 975 मत प्राप्त हुये। 6826 ने नोटा का प्रयोग किया।