Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडखेल

सम्पन्न हुई प्रतियोगितायें, विजेताओ को किया सम्मानित

Advertisement

देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन ने 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओ को सम्मानित, पुरूस्कृत किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को  सम्मानित/पुरूस्कृत किया गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने जनपद/वाहिनी को चल बैजन्ती ट्राफी प्रदान की गई।

आज 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट आदि पुरुष/महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित बहुउद्देशीय हॉल में किया गया। उक्त प्रतियोगितायें बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न करायी गई। जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पदक विजेताओ को अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन द्वारा सम्मानित/पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजक/सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद/वाहिनी को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन महोदय द्वारा चल बैजन्ती ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। – जूडो पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी, पीएसी तथा जूडो महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी, पीएसी द्वारा प्रतियागिता में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें चल बैजन्ती ट्राफी प्रदान की गयी।- पेंचक सिलाट प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद देहरादून तथा महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएससी द्वारा प्रतियोगिता में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चल बैजन्ती ट्राफी प्रदान की गयी। – कराटे प्रतियोगिता के पुरूष व महिला वर्ग की चल बैजन्ती ट्राफी 31वीं वाहिनी, पीएसी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदान की गयी।- ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के पुरूष व महिला वर्ग की चल बैजन्ती ट्राफी 31वीं वाहिनी, पीएसी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदान की गयी।- वुशु प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी, पीएसी तथा महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी, पीएसी को चल बैजन्ती ट्राफी प्रदान की गयी।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में बादल फटा कल श्रीनगर के दो गांवों में फटे बादल, पानी से खेत तबाह

pahaadconnection

शिक्षा महानिदेशक ने ली विभागीय अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक

pahaadconnection

ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment