Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडखेल

प्रतियोगिता में चमोली पुलिस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Advertisement

चमोली। देहरादून में आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में चमोली पुलिस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बढ़ाया चमोली पुलिस का मान। देहरादून में आयोजित 23 वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता-2024 में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया। चमोली पुलिस में कार्यरत महिला उप निरीक्षक स्नेहा तड़ियाल द्वारा 78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग तथा म.अ.उ.नि. शालू द्वारा 78 किलोग्राम से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला वर्ग जूडो में जनपद चमोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंचक सिलाट में जनपद चमोली ने महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना आश्यक

pahaadconnection

चमोली पुलिस ने बचायी बेजुबान “डब्बू” की जान

pahaadconnection

26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध

pahaadconnection

Leave a Comment