Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वात्सल्य योजना से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी बच्चों के शार्ट वीडियो बनायें : मंत्री

Advertisement

देहरादून। प्रदेश की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा जनपदों के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन के संबंध में चर्चा की तथा विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “वात्सल्य योजना“ का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जा रहे पांच प्रतिशत आरक्षण प्राप्त लाभार्थियों के बारे में भी जनपदवार जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बताया कि हाल ही में वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जा रहे पांच प्रतिशत आरक्षण प्राप्त करने वाले कुछ लाभार्थी आत्मनिर्भर हुए हैं। उन्होंने कहा कि डीपीओ जनपदवार वात्सल्य योजना से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी बच्चों के शार्ट वीडियो बनायें जिसके माध्यम से जनमानस को वात्सल्य योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। मंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर अधिक से अधिक बच्चों को विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विज्ञप्ति प्रक्रिया बनाई जाए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर अधिक से अधिक बच्चों को योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। मंत्री ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जनपदवार सुरक्षा स्थान का निर्माण, विशेष गृह निर्माण तथा पुराने भवनों के जीर्णाेंद्धार करने हेतु 31 अगस्त 2023 तक प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय भेजने के निर्देश दिये। मंत्री ने प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनाओं में अपने माता-पिता/संरक्षक/अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों या महिलाओं को संरक्षण देने हेतु विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाएं बदस्तूर चल रही हैं। बच्चे तथा महिलाएं निरन्तर विभाग की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों/महिलाओं तथा निराश्रितों के हितों के संरक्षण हेतु हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम  अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा सुविधाओं को बेहतर और ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, हरि चन्द्र सेमवाल, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, महिला कल्याण मोहित चौधरी तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विकसित भारत के निर्माण के संकल्प पर मुहर लगाने का है यह चुनाव: त्रिवेंद्र

pahaadconnection

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, अपने जन्मदिन पर सीनियर लीडर थोरात ने दिया इस्तीफा

pahaadconnection

18 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 का शानदार कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment