Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

Advertisement

हरिद्वार। एसएसपी के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस को आज एक और सफलता हाथ लगी। हरिद्वार पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुये 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार मृतक चाय की ठेली लगाता था। आरोपी की पत्नी से छेड़छाड़ हत्या की वजह बनी।

गत दिवस मनीष कुमार निवासी कलालहटी सहारनपुर हाल पता हरिपुर कला हरिद्वार द्वारा रमेश गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के संबंध में कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम हडिया जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती हरिद्वार को मोतीचूर फाटक के पास से धर दबोचा व घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी दीपक यादव अपनी पत्नी के साथ कूड़ा बीनने का काम करता है। कूड़ा बीनने के दौरान पास में चाय की ठेली लगाने वाले रमेश गुप्ता द्वारा उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने पर आरोपी दीपक यादव ने रमेश गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 24 घंटे के भीतर शहर के बीचों-बीच हुए सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री धामी का सक्रिय दृष्टिकोण

pahaadconnection

अजय भट्ट ने किया सीएसडी डिपो का दौरा

pahaadconnection

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख सेवक जत्थे ने निकाली प्रभात फेरी

pahaadconnection

Leave a Comment