Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अनिल शर्मा के निधन पर एनयूजे ने व्यक्त किया शोक

Advertisement

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने रेलवे में मुख्य टिकट पर्यवेक्षक सीआरएस रहे अनिल शर्मा  के असामयिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त किया है। यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने खन्नानगर स्थित उनके आवास पर पहुँच कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उनके असामयिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त किया।

स्व. अनिल शर्मा एनयूजे की हरिद्वार जनपद इकाई के सचिव सूर्या सिंह राणा के पिताजी (ससुर) थे। उन्होंने लंबे समय तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी अपनी सेवाएं दी थी। स्वास्थ्य की खराबी के चलते रात 1.30 बजे देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर उनके  खन्ना नगर हरिद्वार स्थित आवास पर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया था। स्व. अनिल शर्मा ने अपनी देह दान कर रखी थी। सर्वप्रथम चिकित्सकों की टीम ने दो नेत्रहीनों को प्रत्यारोपण के लिए स्व. अनिल शर्मा के नेत्र प्राप्त किये। उसके बाद हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट की टीम ने उनका शरीर प्राप्त किया। इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ। उनके परिवार वालों और ईष्ट मित्रों ने उनके आवास पर ही अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यूनियन की और से त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सुनील शर्मा, विक्रम सिंह सिद्धू, श्रीमती सुदेश आर्या, भगवती प्रसाद गोयल, नवीन चन्द्र पाण्डेय, नवीन कुमार, प्रभाष भटनागर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुनस्यारी घूमने आए बंगाली पर्यटक की मौत

pahaadconnection

मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया सड़क मार्ग

pahaadconnection

16 परियोजनाओं में आवंटन किये जाने हैं लगभग 14200 आवास : प्रेमचंद अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment