Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जनपद में किए गए 681151 वृक्ष रोपित

Advertisement

देहरादून, 17 जुलाई। राज्य के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज तक जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त सूचना के अनुसार 681151 वृक्ष रोपित किए गए। सिंचाई विभाग 2285, बालविकास 2309,  कृषि विभाग 12300, नगर निगम  3995,ग्राम्य विकास 99350, पंचायतीराज 23158, उद्यान विभाग 44100, लोनिवि 854, वनविभाग  द्वारा 492800  वृक्ष रोपित किए गए। जनपद में हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग एवं विभिन्न विभागों सहित 10.50 लाख वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जहां वन विभाग द्वारा 6.50 लाख तथा अन्य विभागों द्वारा लगभग 4 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आज तक दिन जनपद में 681151 वृक्षारोपण किया गया है।   हरेला पर्व के अवसर पर वृहदस्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। वही हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी कर्मियों के साथ वृक्षारोपण करते हुए जनपद की पहली राशि वाटिका स्थापित की गई जिसमें सभी 12 राशियों के वृक्ष लगाए गए। कलेक्ट्रेट परिसर में सभागार भवन के पीछे खाली भूमि पर जहां अनावश्यक सामग्री एवं अनुपयोगी वस्तुएं कूड़ा आदि डाला जा रहा था,  *जिलाधिकारी के निर्देशन पर उक्त स्थल की सफाई करते हुए राशि वाटिका बनाई गई है। जिलाधिकारी ने उक्त राशि वाटिका का सौंदर्यकरण करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही निर्देशित किया कि उक्त स्थल की निरंतर सफाई तथा वृक्षों की देखभाल की जाए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने दी सीएम को जन्मदिवस की शुभकामनाएं

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने किया राखी के स्टॉलों का अवलोकन

pahaadconnection

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

pahaadconnection

Leave a Comment