Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

केदार घाटी की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी : खजान दास

Advertisement

देहरादून 31 जुलाई। भाजपा ने श्री केदारनाथ धाम के नाम पर निकाली कांग्रेसी राजनीतिक यात्रा में बाबरी मस्जिद शहीदी दिवस मनाने वालों की संलिप्तता को बेहद गंभीर और  धाम का अपमान बताया है। भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजपुर विधायक श्री खजान दास ने चेताते हुए कहा, राजनीति के लिए किए इस पाप के लिए केदार घाटी की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करने वाली हैं। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा, कांग्रेस की यात्रा मुद्दाविहीन और औचित्यहीन है। क्योंकि सनातन एवं पावन धामों के महत्व को लेकर सरकार पहले ही कदम उठा चुकी है और कांग्रेस का इतिहास सनातन धर्म के विरोध से पटा पड़ा है। वहीं आम जनता और स्वयं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी राजनीति के लिए श्री केदार धाम के प्रयोग करने की इस कोशिश से बेहद खफा हैं। यही वजह है कि कांग्रेस माहरा के नेतृत्व में एक और फ्लॉप यात्रा की सहगामी बन रही है। संख्या की दृष्टि से उनकी यात्रा के हालत इतने खराब है कि ऐसे लोगों को शामिल करने की खबरें आ रही हैं जो खुलेआम श्री राम मंदिर के विरोध में मस्जिद शहीदी दिवस मनाते मीडिया में देखे गए मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह जो चरस माफिया के मुकद्दमे में बेल पर हैं वही यात्रा की व्यवस्था देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, जनता और उनके कार्यकर्ता यात्रा को लेकर उनकी नियत और नीति से इत्तेफाक नहीं रखती है। अब ऐसे में उनकी यात्रा में नेता अधिक और कार्यकर्ता कम हैं तो इसका कतई मतलब नहीं कि आप सनातन और समाज विरोधी लोगों को साथ लेकर चलें, वो भी हिंदुओं के पावन धाम की प्रतिष्ठा बचाने के नाम पर। उन्होंने कहा, जिस केदारनाथ चुनाव में लाभ लेने के लिए आप यात्रा निकाल रहे हैं, उसी केदार घाटी के लोग आपके इस पाप की सजा समय आने पर अवश्य देगी। साथ ही चेताया कि वहां की जनता यात्रा में चल रहे ऐसे धर्मविरोधिओं को यात्रा के माध्यम से पावन धाम में प्रवेश कराने की साजिश करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करने वाली है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वीकृत बजट समय पर खर्च करें अधिकारीः डा. धन सिंह रावत

pahaadconnection

सुदूरवर्ती क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं एवं मरीज की समस्याओं को देखते हुए डीएम ने सहिया में सुविधा बढ़ाने के लिए थे निर्देश

pahaadconnection

राजमार्ग पर गिरा विशालकाय बोल्डर कई घंटों बाद खुला जाम

pahaadconnection

Leave a Comment