Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

डिवाइडर से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Advertisement

मसूरी। आज प्रातः कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की तरफ एक वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया  है, जिसमें पांच लोग सवार है। सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल मौके पर पहुँचा। जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित 05 व्यक्तियों हिमांशु कुमार पुत्र श्री रविंद्र कुमार निवासी मोहिनी रोड डालनवाला देहरादून उम्र 31 वर्ष चालक, अमित राणा निवासी देहरादून उम्र 35 वर्ष, मुकेश कुकरेती पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी चंबा टिहरी, गिरीश शर्मा पुत्र श्री खजम सिंह निवासी डाकपट्टी विकास नगर उम्र 27 वर्ष व गिरीश रावत निवासी कोटद्वार को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला कर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया गया‌। जिसमें से एक व्यक्ति अमित राणा को गंभीर चोटे आने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है‌। बाकी शेष घायलों को मामूली चोटे आई है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन यूके 07 एफएन-9759 बुलेरो कार, जो  मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

देहरादून,7 फरवरी। अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण से प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने विधानसभा सचिवालय देहरादून में भेंट की। अध्यक्ष विधानसभा ने लैन्सीडौन वन प्रभाग कोटद्वार से सम्बन्धित वन विभाग की योजनाओं की जानकारी ली। लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग वर्षा से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मोटर मार्ग को आम जन के लिए सुविधा युक्त करने के साथ ही गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिये। साथ ही विभाग की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में अनूप मलिक मुख्य वन संरक्षक के साथ समीर सिन्हा मुख्य वन जीव संरक्षक भी उपस्थित रहे।

pahaadconnection

निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें : चमोली पुलिस

pahaadconnection

झुग्गी झोपडियों में आगजनी की घटना को अजांम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment