Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली

Advertisement

देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विभिन्न हिंदू संगठन राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतरे। तमाम संगठन सुबह गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। इसके बाद जन सैलाब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी के लिए रवाना हुआ। आक्रोश रैली घंटाघर होते हुए पलटन बाजार के रास्ते कचहरी पहुंची। वहीं उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आज देहरादून में निकले विभिन्न संगठनों के साथ अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हिंदुओं की सुरक्षा हेतु व्यापक कदम उठाए तथा वहां के जो मंदिर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको बनवाएं। रैली मे शामिल होने वालों में आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, नवनीत गुसाई, अनुराग भट्ट, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, जगमोहन रावत, धर्मानंद भट्ट आदेश शामिल रहे।

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राजधानी देहरादून मे विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी हिंदू संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग  लिया। रैली में शिवसेना महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में सभी शिव सैनिकों ने इस आक्रोश रैली को समर्थन दिया और गांधी पार्क से कचहरी तक रैली में भाग लिया।

Advertisement

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज सुबह 11 बजे समस्त हिन्दू समाज के लोग गांधी पार्क मे एकत्र हुये जहां उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नारे बाजी करते हुये प्रदर्शन किया। इसके उपरांत कचहरी तक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली में देवभूमि उत्तराखंड के सभी हिंदू समाज के युवकों-युवतियों, साधु संत समाज के साथ ही अनेक सगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर रैली को सम्बोधित करते हुये शिवसेना महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह ने बांग्लादेश सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। रैली में भाग लेने वालों मे मुख्य रूप से देहरादून जिला अध्यक्ष निशा मेहरा, महानगर अध्यक्ष सीता थापा, मनीषा, रीता, सुनीता, जयश्री, स्वीटी, रितिका उपस्थित थी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चेहरे के दाग धब्बे और पिगमेंटेंशन को दूर करने के लिए करे तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल

pahaadconnection

राजभवन में आयोजित किया जाएगा ‘आर्युज्ञान सम्मेलन’

pahaadconnection

अध्यक्ष को प्रस्तुत की विस्तृत रिर्पोट

pahaadconnection

Leave a Comment