देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन करते हुए उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में विनोद चौहान ने कहा कि देहरादून जनपद के कई मुख्य मार्गो यथा चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड, हरिद्वार रोड पर संचालित माल वाहन गाड़ियों (डंपर, ट्रक) आदि जिनमे निर्माण सामग्री ईट, बजरी, रेता आदि ढोया जा रहा है न केवल मानवों के विपरीत ओवरलोडिंग कर चल रहे हैं अपितु तो नो एंट्री समय में भी तेज गति से वाहन चलाये जा रहे है जिससे ओवर स्पीड स्पीड के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून शहर में कई बसें जिनकी अनुमति की समय सीमा समाप्त हो चुकी है बिना परमिशन के चल रहे हैं जिससे शहर में प्रदूषण फैल रहा है। इन बसों में कई बसें अन्य प्रदेशों की भी शामिल है। इन डग्गामार बसों में सवारियों को ठूंस-ठूस कर भरा जा रहा है जो किसी बड़ी दुर्घटना का सबक बन सकते हैं। साथ ही स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रही इलेक्ट्रिकल बसों के स्टाप निर्धारित न होने से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस महामंत्री विनोद चौहान ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीओ कार्यालय मे कार्यरत कर्मियों की कार्यप्रणाली के चलते कर्मचारियों की मिलीभगत से लाइसेंस बनाने से लेकर गाड़ियों के अन्य काम कराने के लिए आम आदमी को दलालों का सारा लेना पड़ रहा है तथा आरटीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मांग की कि रेत, बजरी, ईट आदि निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों की स्पीड निर्धारित की जाए तथा नो एंट्री समय में इन वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए साथ ही रेट बजरी लाने- लेजाने वाले वाहनों के ऊपर तिरपाल आवश्यक रूप से डाला जाए जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। समय सीमा समाप्त हो चुकी सिटी बसों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें तुरंत हटाया जाए. स्मार्ट सिटी के तहत चल रही इलेक्ट्रिकल बेसन के स्टॉपेज निर्धारित करते हुए आदेश किया जाए कि निर्धारित स्टॉपेज पर ही बसों का ठहराव किया जाए. आरटीओ कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए तथा दलालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से आयुष, पार्षद अर्जुन सोनकर, पार्षद अलमास, मुकेश नेगी, मोहन कुमार काला, आशीष गुसाईं, दिलशाद, राहुल, नितिन, चंचल, शरीफ अहमद वेग, अमनदीप, प्रशांत भट्ट, मोहन काला, जस्सू, प्रमोद, रवी,अनिल उनियाल, भूपेंद्र बिष्ट, उपेन्दर, संजू, विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।