Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री ने किया उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व

Advertisement

देहरादून। केन्द्रीय नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन और प्रदर्शनी में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व राज्य में वन भाषा निर्वाचन व तकनीकी शिक्षा के मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उल्लेखनीय है कि गुजरात के गांधीनगर में आहूत इस सम्मेलन का उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार व अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य व प्रदेश, औद्योगिक जगत एवं संगठन इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन के दूसरे दिन उत्तराखण्ड राज्य की ओर से बोलते हुए प्रधानमंत्री की देश को 5000 गीगा वाॅट ऊर्जा उत्पादन क्षमता का आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाये जाने की परिकल्पना में उत्तराखण्ड राज्य की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य के समेकित प्रयासों की जानकारी दी। आयोजन में उत्तराखंड राज्य द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता व उत्पाद को स्टाॅल्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति का प्रदर्शन कर रहा है। इस अवसर पर मंत्री के साथ जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक श्री सन्दीप सिंघल राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य के समग्र प्रयासों की जानकारी देंगे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया औद्योगिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले 35 उद्यमियों को सम्मानित

pahaadconnection

मतदान पार्टियां बूथों के लिए रवाना

pahaadconnection

आबादी क्षेत्र से गुजरेगा बुआखाल-चोपड्यूं राष्ट्रीय राजमार्गः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment