देहरादून, 06 अक्टूबर। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति द्वारा शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क, गढी़ कैंट में नवरात्रि के पावन दुर्गा पूजा के सुअवसर पर, चैरिटी करने के लिये नवरात्रि डाँडिया गरबा के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे कोलकत्ता की कन्या दिवंगत मोमीता देबनाथ को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और माँ अम्बे से उसे जल्द न्याय मिलने हेतु प्रार्थना भी की। इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, संरक्षिका श्रीमती गोदावरी थापली, मुख्य अतिथि नैन सिंह पँवार, सूश्री अल्पना थापा अधिवक्ता, समाज सेवी विशाल शर्मा, श्रीमती आदर्श भाटिया, समिति की संयोजिका उपासना थापा ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया। अध्यक्षा कमला थापा ने कार्यक्रम में सभी को दुर्गा अष्टमी और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि नैन सिंह पँवार ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीज समिति अपनी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु भव्य तीज मेले का आयोजन करती है। जिसे राज्य मेले का दर्जा प्राप्त है। आज इस समिति ने डाँडिया गरबा कल्चर को दर्शाने हेतु जो कार्यक्रम और चैरिटी की है यह एक सराहनीय कार्य है। रंगारंग आयोजन में लाईव सिंगर आशीष ठाकुर, मनीषा आले , दीप्ति राना, सतीश थापा, देविन शाही ने अपने सुमधुर गीतों से डाँडिया चैरिटी कार्यक्रम में समाँ बाँधा और लोग झूम कर नाचे। रमा ग्रूप गढ़ीकैंट के नन्हे डाँडिया कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति ने सभीको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में श्रीमती मीना सावन ठकुरी और सूश्री विशाखा थापा कार्यक्रम के जज की भूमिका में रहीं। इस अवसर पर समस्त हरितालिका तीज समिति की कर्नल माया गुरूंग, शुभवंती उपाध्याय, कविता क्षेत्री, शीलू राई, पूनम गुरूंग, उषा राना, मीनू आले, विनिता क्षेत्री, विनिता खत्री, माया पँवार, मधु खनाल, श्रीमती बेलागुप्ता, अनिता डाटा, आशु मगर, मोनिका गुरूंग, सपना मल्ल, रमा थापा, समस्त तीज कमेटी एवं डांडिया गरबा प्रेमियों ने डांडिया नाइट मे आनंद उठाया और जमकर डांडिया नृत्य किया।