Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

घोटाले के दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही सरकार

Advertisement

देहरादून, 08 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली एडवोकेट ने आज राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये कहा की एनएच 74 घोटाले में सरकार द्वारा घोटाले के मुख्य आरोपी को विभागीय जांच से दोश मुक्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी सरकार के इशारे पर विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने जांच कर मुख्य आरोपी को ही घोटाले से आरोप मुक्त कर दिया। जीस घोटाले में लगभग 500 करोड रुपए उत्तराखंड के लोगों की गाड़ी कमाई हड़पने का काम अधिकारियों और कुछ लोगो के द्वारा किया गया, ऐसे लोगो को सरकार द्वारा बचाया जाना बहुत गंभीर विषय है। इसके साथ ही साथ सरकार की कार्यशैली पर तब संदेश होता है जब तत्कालीन डीएम द्वारा विभागीय जांच में क्लीन चिट मिलने हवाला देते हुये न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि अब विभाग द्वारा डीपी सिंह को आरोप मुक्त कर दिया गया है। न्यायालय से भी अनुरोध है कि उसके खिलाफ जो आपराधिक मामला न्यायालय में चल रहा है उसको भी बंद कर दिया जाये। जिसमें न्यायालय द्वारा कराई गई विभागीय जांच पर सवाल उठाते हुए डीएम को फटकार लगाने का काम किया गया है। इससे साफ होता है की सरकार घोटाले के आरोपीयो को बचाना चाहती है। न्यायालय द्वारा डीपी सिंह को विभागीय जांच में मिली क्लीन चिट पर सवाल उठाते हुए सरकार को आईना दिखाने का काम किया है, डीपी सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को यथावत रखा। सरकार की कार्यशैली से साफ होता है सरकार उक्त घोटाले के आरोपियों को बचाना चाहती है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ

pahaadconnection

गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

बागेश्वर में 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

pahaadconnection

Leave a Comment