Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

वाहन चालकों की विशेष बैठक आयोजित

Advertisement

देहरादून, 10 अक्टूबर। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन से जुड़े वाहन चालकों की विशेष बैठक प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्कूल वैन चालकों ने ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर पर अपनी राय रखी व लाल तपडड हरिद्वार रोड पर बने ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर का चालकों ने विरोध करने का फैसला किया। प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर दूर होने के कारण स्कूल वैन आवाजाही 50 किमी लगभग बड़ जायेगी, जिस कारण पूरा दिन फिटनेस कराने में बीत जायेगा। फिटनेस का समय सुबह 10बजे से श्याम 6बजे तक है। स्कूली बच्चों को घर छोड़कर दोपहर 3बजे तक स्कूल वैन चालक फ्री होते है। इसके बाद फिटनेस सेंटर पहुंचने के लिए हमे 45 से 60 मिनट का समय लगेगा और यदि फिटनेस सेंटर पर पहुंचकर नंबर नहीं लगा तो पुनः दूसरे दिन आना पड़ेगा जिससे स्कूल वैन चालक पर अर्थिक बोझ भी पड़ेगाI सचिन गुप्ता ने सभी स्कूल वाहन चालकों की सहमती से संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून को पत्र भेजकर मांग की है कि पूर्व की भाती गाड़ियों (स्कूल वैन) की फिटनेस आशा रोड़ी देहरादून मे ही करायी जाये जो कि व्यावहारिक भी है, यदि विभाग मांग पर उचित कार्यवाही नहीं करता है तो उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसोशियेशन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगाI इस अवसर पर गगन ढींगरा, पवन पासवान, सुमित कश्यप, विपिन जोशी,अनूप कुमार, सन्नी कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस का घोषणा पत्र “न्याय पत्र” देश की आवाज : सुप्रिया श्रीनेत

pahaadconnection

नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर

pahaadconnection

अपर पुलिस महानिदेशक ने दिलाई अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ

pahaadconnection

Leave a Comment